होमगार्ड्स प्रशासन एवं पुलिस के मध्य कड़ी के रूप कार्य करता है, होमगार्डस की सेवाएं सराहनीय -कलेक्टर श्री शर्मा 74 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर ने राष्ट्रपतिजी व एसपी ने प्रधानमंत्रीजी के संदेश का वाचन किया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

होमगार्ड्स प्रशासन एवं पुलिस के मध्य कड़ी के रूप कार्य करता है, होमगार्डस की सेवाएं सराहनीय -कलेक्टर श्री शर्मा 74 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर ने राष्ट्रपतिजी व एसपी ने प्रधानमंत्रीजी के संदेश का वाचन किया

आगर-मालवा | 


 

      रविवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने अपना 74वॉ स्थापना दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया। पुराने कलेक्ट्रेट स्थित होमगार्डस कार्यालय पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर तथा एस.डी.एम श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की विशेष आतिथ्य में समारोह आयोजित किया गया।
        समारोह में अतिथियों का स्वागत जिला इकाई के प्लाटून कमाण्डर श्री सुरेश यादव एवं नायक 30 बाबुलाल शर्मा द्वारा किया गया स्वागत पश्चात् सम्मान, अभिवादन सलामी हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने होमगार्डस स्थापना दिवस के राष्ट्रपति जी के संदेश का वाचन कर  उपस्थित होमगार्डस जवानों को स्थापना दिवस के शुभकामनाएं देते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के तथा एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ने गृहमंत्री श्री अमित शाह के होमगार्ड स्थापना दिवस संदेश का वाचन किया गया।
        कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि होमगार्ड विभाग की सेवाएं सराहनीय है। यह एक ऐसा संगठन है, जो प्रशासन एवं पुलिस के मध्य एक कड़ी के रूप में कार्य करता है। होमगार्ड जवानों के सभी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है, लेकिन प्राकृतिक एवं अन्य प्रकार की आपदाओं में उनका दायित्व और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जब भी कोई आपदा आती है, होमगार्डस जवान निस्वार्थ भाव से पूरी तत्परता एवं मुस्तैदी से अपना कार्य करते है। बाढ़ आपदा हो, कोई रेस्क्यु हो या भीषण संक्रमण का दौर हो होमगार्ड जवानों द्वारा पूर्ण निष्ठा,लगन एवं ईमानदारी से कार्य को पूर्ण किया जाता है। ग्राम लाखाखेड़ी डेम मे हुए हादसे मे होमगार्ड एवं एस.डी.ई.आर.एफ की प्रमुख एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है, सफल रेस्क्यु के लिए भी पूरी टीम बधाई एवं प्रशंसा के पात्र है।
    पुलिस अधीक्षक ने भी होमगार्ड जवानो पुलिस विभाग का प्रमुख अंग बताते हुए, उनकी डयूटी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उद्बोधन पश्चात् अतिथियों ने आपदा मोचन बल द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं आपदा सामग्री भण्डार का भी निरीक्षण कर उपकरण एवं सामग्रीयों की जानकारी ली एवं भविष्य मे पड़ने वाली जरूरी आपदा सामग्रीयों की उपलब्ध कराने का कहा गया ।       
    कार्यक्रम में जिला सेनानी होमगार्ड हर्ष कुमार, प्लाटून कमांडर सुरेश कुमार यादव, हवलदार बाबू सिंह चंद्रावत, हवलदार बाबू लाल शर्मा सहित होमगार्ड जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, आभार होमगार्ड जवान 1077 गोविन्द सिंह राजपुत द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन होमगार्ड जवान 1032 अकील खांन ने किया ।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES