जिले के 6 संजीवनी क्लीनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर की आवश्यकता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

जिले के 6 संजीवनी क्लीनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर की आवश्यकता

उज्जैन | 08-दिसम्बर-2020
 



 

    उज्जैन शहर के चार संजीवनी क्लीनिक व नागदा शहर के दो संजीवनी क्लीनिक हेतु (कुल छह) संविदा मेडिकल आफिसर का चयन वॉकइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। संविदा मानव संसाधन मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप संविदा आधार पर मासिक बेस 25 हजार रुपये के मान से प्रतिमाह 25 ओ.पी.डी.प्रतिदिन तथा प्रतिदिन 25 ओ.पी.डी. देखने के उपरांत 40 रुपये प्रति ओ.पी.डी. के मान से अधिकतम राशि 75 हजार रुपये प्रतिमाह दी जायेगी। संजीवनी क्लीनिक में आने वाले समस्त मरीजों की एन्ट्री संविदा मेडिकल आफिसर द्वारा टेबलेट पर संधारित की जायेगी। मेडिकल आफिसर को टेबलेट चलाने का ज्ञान आवश्यक है।
    अतः इच्छुक एम.बी.बी.एस. डिग्रीधारी मेडिकल आफिसर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन (मातृ एवं शिशु चिकित्साालय चरक भवन छटी मंजिल एन.यु.एच.एम. शाखा कक्ष क्रमांक 634 उज्जैन) मे कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES