कलेक्टर, एस पी संयुक्त रूप से जयंत परियोजना के सीएचपी सहित कोयला लोडिंग स्थलों का किये निरीक्षण कोल परिवहन करने वाले वाहन पूरी तरह से ढक कर ही वाहन करेंगे प्रवेश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 6 दिसंबर 2020

कलेक्टर, एस पी संयुक्त रूप से जयंत परियोजना के सीएचपी सहित कोयला लोडिंग स्थलों का किये निरीक्षण कोल परिवहन करने वाले वाहन पूरी तरह से ढक कर ही वाहन करेंगे प्रवेश

सिंगरौली | 


कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा आज संयुक्त रूप से जयंत परियोजना के सीएचपी सहित तौलकाटा एवं कोयला लोड करने वाले स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत संबंधित परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि लोड होने वाले वाहन पुरी तरह से ढक कर ही बाहर निकले तथा कोल वाहनों में निर्धारित शर्त के अनुसार ही लोडिंग करने, ओवर लोडिंग न किया जाय। परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी सतत् निरीक्षण करे। तौलकाटा सहित प्रमुख स्थलों पर सी.सी.टीवी कैमरा भी लगाये जाये एवं सड़कों में स्प्रे मशीन के माध्यम से पानी का छिड़कावा कराये एवं समय-समय पर सड़क सुरक्षा की बैठक के दौरान जो निर्णय लिये गये हैं कोल परिवहन के संबंध में उन निर्णयों का भी सत प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी. बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार प्रदूषण विभाग के अधिकारी एस डी वाल्मिकी सहित जयंत परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES