सिंगरौली | |
ठंड के दिनों में कोरोना संक्रमण बढने की संभावना बन सकती है। ऐसे में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना अत्यन्त आवश्यक है। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के द्वारा जिले वासियों से संक्रमण से बचने के लिए अपील करते हुये मास्क लगाने की समझाइस दी जा रही है। भीड़ भाड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सेनेटाइजर का उपयोग करने, मास्क लगाने की समझाइस दी जा रही है। कलेक्टर श्री मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जिला वासियों से यह भी कहा है कि इस समय शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा है। निर्धारित संख्या में ही कार्यक्रम को सम्पन्न कराये तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्ति शारिरिक क्षमता के अनुसार स्वस्थ्य अवश्य हो रहे हैं जब तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाती है वह कई अन्य लोगो को कोरोना बांट चुका होता है। सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम है फिर भी अभी जिले से कोरोना संक्रमण की चैन खत्म नहीं हुई है इसलिये हम सभी मिलकर इस महामारी के चैन को खत्म करने के लिए गाइडलाइन का पालन करना एवं मास्क लगाकर ही घर से निकलना होगा। |
रविवार, 6 दिसंबर 2020

Home
Unlabelled
कोरोना सक्रमण से बचने के लिए सावधानी अति आवश्यक - कलेक्टर मास्क का उपयोग करें और कोरोना से बचे
कोरोना सक्रमण से बचने के लिए सावधानी अति आवश्यक - कलेक्टर मास्क का उपयोग करें और कोरोना से बचे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें