लिपिकीय अमले की पुर्नसंरचना की अनुशंसा देने समिति गठित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

लिपिकीय अमले की पुर्नसंरचना की अनुशंसा देने समिति गठित

टीकमगढ़ | 


 

 

     राज्य शासन द्वारा शासन के लिपिकीय अमले की पुर्नसंरचना के संबंध में अनुशंसाएँ देने के लिये समिति का गठन किया गया है।
    समिति में श्री आई.सी.पी. केसरी, उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती दीप्ति गौड़ मुकर्जी, प्रमुख सचिव "कार्मिक" मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, श्री निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा पदेन सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग और श्री जॉन किंग्सली, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को सदस्य बनाया गया है। श्रीमती रूही खान, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी तथा उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) सदस्य सचिव होंगी।
    समिति भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में लिपिकीय अमले की नियुक्ति के लिये अर्हताएँ एवं नियुक्ति की प्रक्रिया और सेवा में निरंतर क्षमतावर्धन हेतु मार्गदर्शी सिद्धांत के संबंध में अनुशंसा देगी। समिति आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों एवं अन्य विशेषज्ञों को आमंत्रित कर सकेगी एवं अपनी अनुशंसाएँ दो महीने में प्रस्तुत करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES