मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगी गहन शिशु चिकित्सा इकाई कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगी गहन शिशु चिकित्सा इकाई कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उमरिया | 09-दिसम्बर-2020
 



   मेडिकल कॉलेज शहडोल में शीघ्र ही गहन शिशुचिकित्सा इकाई प्रारंभ की जा रही है, जिसकी व्यवस्थाओं के संबंध में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने मेडिकल कॉलेज में गहन शिशु चिकित्सा इकाई प्रारंभ करने के लिए निर्धारित कक्षो का अवलोकन किया तथा कक्षो में गहन शिशु चिकित्सा इकाई प्रारंभ करने के लिए सभी सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में गहन शिशु चिकित्सा इकाई प्रारंभ करने के लिए सभी संसाधन जुटाने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेज की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में शिशुओं और माताओं के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध होने चाहिए।
  निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ऑपरेशन थियेटर, माडूलर रोटीन कक्ष, ब्लैड टेस्टिंग कक्ष, सीव्हीसी कक्ष, पैथालॉली, बायो केमेस्ट्री कक्ष इत्यादि कक्षो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने चिकित्सको से ब्लैड सैम्पल के प्रोसेसिंग के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सभी कक्षो में साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को सुद्रढ़ करने के निर्देश दिए। माडूलर कक्ष में विद्युत व्यवस्था पर्याप्त नही होने पर कमिश्नर ने पर्याप्त विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर शहडोल डॉ. सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल श्री मिलिन्द शिरालकर, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. वारिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES