नशा मुक्त भारत अभियान के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

नशा मुक्त भारत अभियान के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

सतना | 


 

    कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार एवं उप संचालक  सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में 22 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 2 से सायं 5 तक कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री प्रतीक हजेला की उपस्थिति में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रमुख सचिव ने प्रशिक्षण के उपरांत जिलेवार समीक्षा भी की एवं लोगों के सुझाव भी जानना चाहे। प्रमुख सचिव ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से आए मास्टर ट्रेनर्स से सीधा संवाद किया एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मास्टर ट्रेनरों में सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण विभाग के समग्र अधिकारी, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय प्रशासन, ट्रांसपोर्ट विभाग, राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES