‘‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज, फिटनेस मूमेन्ट प्रतियोगिता’’ जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

‘‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज, फिटनेस मूमेन्ट प्रतियोगिता’’ जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरदा | 07-दिसम्बर-2020
 



 

    खेल और और युवा कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस 06 दिसम्‍बर 2020 को स्थानीय नेहरू स्टेडियम खेल मैदान पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज स्वास्थ्य गतिविधियों को मूमेन्ट देने के उद्देश्‍य से जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरदा ताज क्लब ए एवं बी, तथा विकासखंड खिरकिया की ए एवं बी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक श्री रामनिवास जाट, युवा सम. सुश्री सलमा खान, व्यायाम शिक्षक श्री राजेश बिलिया के द्वारा किया गया।
      प्रतियोगिता में हरदा ए एवं खिरकिया बी टीम के मध्य पहला सेमी फाईनल हुआ। जिसमें हरदा ए टीम 2-0 से फाईनल में गई। खिरकिया ए और हरदा बी द्वारा सेमी फाईनल में 2-1 से खिरकिया फाईनल में पहुंची। फाईनल मैंच हरदा एवं खिरकिया के मध्य हुआ जिसमें हरदा 2-1 से जीतकर विजेता तथा खिरकिया उपविजेता रहीं। खिलाड़ियों को श्री राजेश्‍वर पटेल, श्री सुनिल वर्मा, श्री लोकेश विश्‍नोई, जम्भ स्पोर्ट्स, श्री इमरान खान, श्री मेहमूद खान, युवा सम. सुश्री सलमा खान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES