समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान

उमरिया | 09-दिसम्बर-2020
 



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त शिकायतों को सुना तथा लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का पूरी संजीदगी के साथ संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाय। किसी भी स्तर पर शिकायत को बिना तथ्यों के आधार पर फोर्स क्लोज कदापि न किया जाय। यदि इस तरह का कोई प्रकरण पाया जायेगा तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण करने वाले उत्कृष्ट जिलों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई भी दी। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले जिलों से अपेक्षा की कि सभी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराकर लोगों की समस्याओं को हल करने की पहल करेंगे। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में उमरिया स्थित एनआईसी में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES