सीबीएसई ऑन डिमांड योजना द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

सीबीएसई ऑन डिमांड योजना द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से

उमरिया | 


   मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत सीबीएसई ऑन डिमांड योजना के द्वितीय अवसर की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी। इसकी परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बोर्ड के संचालक ने बताया कि जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित/अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट  www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल ऐप उचेवे पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES