स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जिला चिकित्सालय एन.आर.सी. वार्ड का जायजा स्वास्थ्य मंत्री ने अदिति को गोद में लेकर उसे दुलारा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जिला चिकित्सालय एन.आर.सी. वार्ड का जायजा स्वास्थ्य मंत्री ने अदिति को गोद में लेकर उसे दुलारा

शहडोल | 08-दिसम्बर-2020
 



 

प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल पहॅुचकर वहॉ पर स्थित एनआरसी वार्ड का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती बच्चो डाइट उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाएं तथा चिकित्सको के उपचार आदि के बारे में भर्ती बच्चो के मॉ से पूछ-ताछ की। वार्ड में भर्ती जुडवा बच्ची लक्ष्मी सिंह की मौसी रानी सिंह निवासी मैकी तहसील सोहागपुर ने बताया कि लक्ष्मी सिंह एवं सरस्वती सिंह जुड़वा पैदा हुई थी, जिसमें सरस्वती सिंह स्वस्थ है तथा घर में है लक्ष्मी सिंह का स्वास्थ्य कमजोर होने के कारण उसे यहॉ पर भर्ती कराया गया है, जिसे बेहतर सुविधाएं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। इसी प्रकार मंत्री ने ग्राम देउगवां के 18 माह के बच्चे संस्कार सिंह की मॉ प्रवीण सिंह तथा ग्राम कोटमा निवासी ढाई वर्षीय अदिति की मॉ दामिनी यादव से पूछ-ताछ की उसने बताया कि अदिति जन्म से ही विकृत पैदा हुई थी, जिसे बीच-बीच में उपचार हेतु चिकित्सालय में लाया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने अदिति को गोद में लेकर उसे दुलारा तो उसकी मॉ के ऑखो में प्रदेश सरकार की करूणा षीलता देख खुषी के ऑसू झलक आएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES