स्वास्थ्य मंत्री ने फीमेल मेडिकल वार्ड सहित अन्य वार्डो का लिया जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

स्वास्थ्य मंत्री ने फीमेल मेडिकल वार्ड सहित अन्य वार्डो का लिया जायजा

शहडोल | 08-दिसम्बर-2020
 



प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल के फीमेल मेडिकल वार्ड, आई0सी0यू0 वार्ड का अवलोकन किया तथा वहां पर भर्ती ग्राम सलईया निवासी 35 वर्षीय तुलासियाबाई चौधरी से चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं उपलब्ध कराई जाने वाली दवाई इत्यादि के बारे में पूछा। उन्होने बताया कि, चिकित्सालय द्वारा समय-समय पर चिकित्सकीय परीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है तथा मेरे  स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया है। इसी प्रकार श्रीमती कुसुम मिश्रा उम्र 55 वर्ष जो हदय रोग बीमारी से पीडि़त है उनके स्वास्थ्य की जानकारी के बारे में चर्चा की और चिकित्सक द्वारा उन्हें प्रदाय की जाने वाली दवाईयां के बारे में पूछतांछ की।
        निरीक्षण के दौरान सांसद शहडोल श्रीमती हिमांद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, कलेटक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ. मिलिन्द शिलारकर, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अपर संचालक स्वास्थ्य डॉ. वीणा सिन्हा, उप संचालक डॉ. मनीष सिंह एवं डॉ. अशीष सक्सेना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रीवा एवं शहडोल संभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. वारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES