स्वच्छता के लिए बढ़ते कदम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

स्वच्छता के लिए बढ़ते कदम

बुरहानपुर | 


 

     जिले में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्य किये जा रहे है। वहीं नगर परिषद शाहपुर द्वारा कचरा वाहनों पर निगरानी रखने के लिए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की कार्यवाही की गई है। जिसके माध्यम से नगर परिषद में टीम द्वारा वाहनों पर नजर रखी जायेगी और बेहतर कार्य संपन्न किया जा सकेंगा। 
    सीएमओ श्री धीरेन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया स्वच्छता में आगे रहने के लिए यह तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा कि वाहनों में जीपीएस लगने से यह पता कर सकेंगे कि कौनसा वाहन किस क्षेत्र में पहुंचा है तथा समय पर कचरा एकत्र करने पहुंचा है या नहीं। वहां कितनी देर से खड़ा है। यह तरीका अपने कार्यो में स्पष्टता एवं तीव्रता लाने के लिए अपनाया जा रहा है। इस तरीके के माध्यम से यदि  जीपीएस से छेड़छाड़ करने और वाहन अधिक देर तक खड़ा रहने पर ई-मेल और मोबाइल पर संबंधित को मैसेज मिल जाएगा। जीपीएस लगने के बाद कर्मचारी पूरी सजगता से काम करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES