ठंड के मौसम में मौसमी बुखार की अधिक संभावना सभी सावधानी बरतें- कलेक्टर कोविड-19 संक्रमण काल में सावधानी एवं सतर्कता ही बचावं- डॉ. सतेन्द्र सिंह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

ठंड के मौसम में मौसमी बुखार की अधिक संभावना सभी सावधानी बरतें- कलेक्टर कोविड-19 संक्रमण काल में सावधानी एवं सतर्कता ही बचावं- डॉ. सतेन्द्र सिंह

शहडोल | 02-दिसम्बर-2020
 



 

     कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने सभी से अपील की है कि, वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थिति देखते हुए  ठंड के मौसम में मौसमी बुखार, वाईरल बुखार, मच्छरजनित बीमारियां की संभावना अधिक रहती है। वर्तमान में पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से गुजर रहा है, हमें अत्याधिक सावधानी रखना होगा। किसी भी प्रकार की बुखार में लापरवाही न बरतें और बुखार आने पर तत्काल  निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सकीय सलाह,उपचार प्राप्त करे एवं रक्त पटटी भी बनवाना सुनिश्चित करें।
         ठंड के मौसम में कोविड-19 का संक्रमण अधिक होने की संभावना रहती है साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया से बचावं के लिये भी एतियति कदम उठना होगा। उन्होने कहा कि, जगह-जगह जल जमावं होने पर टयूब टायर, बर्तनों, गमलो में जमा पानी से मच्छर के लारवा पनपते है और हमें जल भराव नही  होने दें।  जहां जल भरावं है वहां जला हुआ मोबीआयल, टीमोफास आदि डालना चाहिए साथ ही ठेले पर बिकने वाले खुले  खादय पदार्थों का एवं पेय पदार्थों का उपयोग न करे, फल एवं सब्जी धोकर उपयोग करे, खाना खाने के पहले हाथ अच्छे से साफ करे तथा व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई रखें।  किचन में खादय पदार्थों का ढ़क कर रखें, बासी खादय पदार्थों का उपयोग न करें इससे हम जल जनित बीमारियां जैसे, टायफाइड  आदि से अपनी सुरक्षा कर सकेगें।
        कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आमजन मानस को  समझाईस देते हुए कहा है कि, कोविड-19 संक्रमण काल में 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं छोटे बच्चों को अधिक सावधानी बरतनी है और हम सभी की जिम्मेदारी है कि, कोविड-19 संक्रमण काल में सावधानीपूर्वक स्वयं का बचावं करते हुए दूसरे को भी किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाएं।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES