
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। सभी जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री भार्गव ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन करने के निर्देश दिए तथा बारदाने की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता की ही धान उपार्जित की जाए। उन्होने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों के बाद वर्षा की संभावना बताई गई है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का परिवहन कर लिया जाए। उर्पाजन केन्द्र पर जो धान रह जाए उसे वर्षा से बचाने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
जिले में डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी इंतजाम करने, लोगों को जागरूक करने सहित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने दुकानों का नियमित निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के सेम्पल लेकर परीक्षण कराने के निर्देश दिए। खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने विभिन्न रोजगार उन्मूलक योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैंकों में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कराने के एलडीएम तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीकृत कार्यो को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पात्र लोगों को नियमित रूप से प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुर्जर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें