होशंगाबाद | 25-फरवरी-2021 |
जिले में मिशन मोड में विधायक निधि के प्रकरणों का प्रशासन द्वारा निराकरण किया जा रहा। पिछले 15 दिनों में जिले में चारो विधानसभा के विधायक निधि के 144 निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 81 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जारी की गई हैं। कलेक्टर द्वारा विधायक निधि के निर्माण कार्य संबंधी प्रकरणों की सतत माइक्रो मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके फलस्वरुप प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। जिले में पिछले 15 दिनों में होशंगाबाद विधायक निधि से 38 कार्यों के लिए 77.79 लाख, सिवनीमालवा विधायक निधि से 48 कार्यों के लिए 62 .80 लाख, सुहागपुर विधायक निधि से 26 कार्यों के लिए 60. 38 लाख एवं पिपरिया विधायक निधि से 32 कार्यों के लिए 74 . 94 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे माननीय विधायक एवं माननीय सांसद द्वारा अनुशंसित कार्यों के प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति तत्काल जिला योजना अधिकारी होशंगाबाद को भेजें, जिससे प्राप्त आवंटन का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि सांसद / विधायक निधि के स्वीकृत कार्यों की द्वितीय किस्त का प्रस्ताव भी शीघ्र भेंजे जाए l |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें