सागर | 26-फरवरी-2021 |
कोष एवं लेखा संभागीय संयुक्त संचालक ने सागर जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को लेखा प्रशिक्षणार्थियों हेतु विभागीय परीक्षा -2021 में सम्मिलित होने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। संचालालय कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल में आयोजित 17 फरवरी को बैठक में दिये गये निर्देशानुसार लेखा प्रशिक्षण की विभागीय परीक्षा -2021 का आयोजन किया जा रहा है। आपके कार्यालय में पदस्थ निम्न योग्यताधारी लिपिक वर्गीय कार्मचारी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। 1. पूर्व में परीक्षा 05 विषयों पर होती थी , यह प्रक्रिया नवीन परीक्षा नियम में समाप्त कर दी गई है । नवीन परीक्षा नियम -2016 के अनुसार समस्त प्रशिक्षणार्थियों को केवल दो अवसर प्राप्त होंगे । अतः स्पष्ट है कि 02 अवसर अक्टूबर -2016 से आयोजित होने वाली परीक्षा से गिने जायेंगे । वह अभ्यार्थी भी उपरोक्त विभागीय परीक्षा -2021 में बैठने के पात्र होंगे जिन्होने पूर्व में एक अथवा एक से अधिक विषयों पर मुक्ति अंक प्राप्त कर लिये गये हैं , किन्तु वे परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकें है इन कर्मचारियों को यह भी प्रथम अवसर मिल जायेंगें । 2. जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण सन्न का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक नियमित प्रशिक्षार्थियों के रूप में लेखा प्रशिक्षण शाला सागर से प्राप्त किया हो , वे ही परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे । जो नवीन परीक्षा नियम -2016 के अनुसार एक बार भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए है उनका प्रथम अवसर मान्य किया जावेगा । 3. जो प्रशिक्षणार्थी नवीन परीक्षा नियम -2016 के अनुसार पूर्व में हुई परीक्षाओं में एक बार शमिल हुए परन्तु अनुत्तीर्ण हो गये है . वो भी विभागीय परीक्षा ''''''''2021 के लिए पात्र होंगें , उनका दूसरा अवसर मान्य किया जावेगा । जो प्रशिक्षणार्थी नवीन परीक्षा नियम -2016 के अनुसार पूर्व में हुई परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे हैं , वो भी विभागीय परीक्षा -2021 के लिये पात्र होंगें , उनका प्रथम अवसर मान्य किया जावेगा । 5. वर्तमान सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थी भी विभागीय परीक्षा -2021 में शामिल होने के पात्र होंगे , उनका यह प्रथम अवसर मान्य किया जावेगा । अतः उपरोक्तानुसार विभागीय परीक्षा -2021 में सम्मिलित होने हेतु दिनांक 06 मार्च 2021 सायं 5.30 बजे तक प्रशिक्षणार्थी स्वयं लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में उपस्थित होकर तीन प्रतियों में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है । |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें