25 फरवरी तक कोविड- 19 के 96 हजार 734 सेंपल लिए- 91 हजार 957 सेंपल निगेटिव - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

25 फरवरी तक कोविड- 19 के 96 हजार 734 सेंपल लिए- 91 हजार 957 सेंपल निगेटिव

 

नरसिंहपुर | 26-फरवरी-2021
 
    जिले में 25 फरवरी तक कोविड- 19 के कुल 96 हजार 734 सेंपल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 3508 सेंपल पॉजीटिव, 91 हजार 957 निगेटिव व 1100 रिजेक्ट और 133 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस तरह जिले में 3545 सेंपल पॉजीटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 3503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 30 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजीटिव के 12 एक्टिव केस हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES