अनुपपुर | 26-फरवरी-2021 |
उप संभाग अनूपपुर के अंतर्गत एस.ई.सी.आर. बिलासपुर द्वारा तिपान नदी के पास तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य चलने की वजह से 11 के.व्ही. लाइन की डी.पी. शिफ्टिंग का कार्य शुरु हो जाने के फलस्वरूप 27 फरवरी एवं 28 फरवरी 2021 को विभिन्न फीडरों के क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. अनूपपुर ने आज यहां एक जानकारी में बताया कि 27 फरवरी एवं 28 फरवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक 11 केव्ही तहसील फीडर से संबंधित रेलवे 100 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर में तथा 11 के.व्ही. सेन्दुरी फीडर से संबंधित 11 के.व्ही. सेन्दुरी फीडर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विस्तृत जानकारी हेतु श्री अरविन्द पहाड़े से मो.नं. 9425185276 पर संपर्क किया जा सकता है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें