प्रभावी शिक्षण के साथ परीक्षा परिणाम बेहतर हो - सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अलीराजपुर श्री श्यामबीर सिंह विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

प्रभावी शिक्षण के साथ परीक्षा परिणाम बेहतर हो - सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अलीराजपुर श्री श्यामबीर सिंह विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

अलिराजपुर | 26-फरवरी-2021
    हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षण के साथ बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। यह निर्देश सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री श्यामबीर सिंह ने जिला उत्कृष्ट उ.मा.वि.अलीराजपुर में परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसके लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम संबंधित कार्ययोजना के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं शिक्षकगण की बैठक ली। बैठक में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्तरीय कोर ग्रुप समिति के सदस्य समस्त, कक्षा 10 वी के गणित, अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक, कक्षा 12 वी के अग्रेजी विषय के समस्त अतिथि उपस्थित थे। बैठक में सहायक आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिनका परिणाम न्यूनतम रहा (कमजोर बच्चों ) उन छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर पढ़ाने के उपरान्त शेष बचें समय में तीन दिन गणित एवं तीन दिन अग्रेजी का अध्यापन कार्य कराया जाए। कोर ग्रुप समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विकास खण्ड की संस्थाओं में निरीक्षण कर शाला में सतत् अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को स्कूल में लाने हेतु प्रयास किया जाए। व्हाट्सएप एवं दूरभाष पर चर्चा कर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। कार्यशाला में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए जिन संस्थाओं में कक्षा 10 वीं अंग्रेजी गणित एवं कक्षा 12 अग्रेंजी में जिनका 90 प्रतिशत परिणाम रहा उनका उनसे शत प्रतिशत परिणाम की कार्य योजना तैयार करें। वार्षिक परीक्षा 2021 में समय कम होने से हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी के अग्रेंजी एवं गणित के शिक्षक का अवकाश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अलीराजपुर के बिना स्वीकृति के कोई भी प्राचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अवकाश स्वीकृत नही करेगें। निर्देश दिए गए कि केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जावेगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 10 गणित, अग्रेजी एवं कक्षा 12 वी अग्रेंजी में 60 प्रतिशत से कम रहे उन छात्र-छात्राओं की कार्य योजना तैयार कर आगामी परीक्षा में बेहतर परिणाम आने हेतु प्रयास किया जाए। बैठक में बच्चों को प्रभावी अध्ययन कार्य संबंधित चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES