शासन के निर्देश-राशि का निवेश सावधानी से करें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

शासन के निर्देश-राशि का निवेश सावधानी से करें

 

धार | 26-फरवरी-2021
      उपायुक्त सहकारिता परमानन्द गोडरिया ने अवगत कराया कि सहकारिता विभाग भोपाल द्वारा निर्देश जारी कर आम जनता से अपील की है कि अपनी प्रत्येक छोटी व बडी राशि का निवेश बहुत ही सोच समझकर सावधानी से करना चाहिए। धार जिले में भी सहारा के्रडिट को-ऑपरेटिव लिमि., सहारयन यूनिवर्सल मल्टी परपल्स सोसायटी, स्टार मल्टी परपल्स सोसायटी, आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी उक्त सभी सोसायटियाँ मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्ट में पंजीकृत है और इन्हीं सोसायटियों में निवेशकों की राशि डूबने की शिकायते अधिक संख्या में प्राप्त हो रही है। इसलिए सहकारिता विभाग धार द्वारा भी आम जनता से अपील की है कि इन संस्थाओं में राशि का निवेश नहीं करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES