धार | 26-फरवरी-2021 |
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री दत्तीगांव 27 फरवरी को दोपहर 1.20 बजे इन्दौर से प्रस्थान कर खाचरोदा आऐंगे। वे यहाँ अपरान्ह 3 बजे पम्प का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वे 3.30 बजे खाचरोदा में पंचायत में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 4.30 बजे ग्राम मुंडला, 5.15 बजे पायकुण्डा, 5.45 बजे बबेडा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 6.40 बजे मुराडका में निर्माण कार्यो का लोकार्पण कर रात्रि विश्राम संदला में करेंगे। दूसरे दिन 28 फरवरी को प्रातः 10.35 बजे संदला से बदनावर के लिए प्रस्थान कर 11 बजे थाना बदनावर, 12 बजे नागदा, दोपहर 1.45 बजे दौलतपुरा, 2.25 बजे भोपावल्ली, 3 बजे रंगराखेडी, 4 बजे जलोद, 5 बजे सनोली में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 6 बजे सनोली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें