कागज पे उखेरे कल्पनाओं के रंग स्मार्ट सिटी और खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा ईट राइट चैलेन्ज चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

कागज पे उखेरे कल्पनाओं के रंग स्मार्ट सिटी और खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा ईट राइट चैलेन्ज चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

 

सागर | 26-फरवरी-2021
    ईट राइट इंडिया चैलेन्ज अंतर्गत सागर  के स्कूली बच्चों को खाद्य सुरक्षा परितंत्र में स्वास्थ्यप्रद एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थो के उपभोग हेतु जागरूक बनाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला सागर द्वारा चंद्रा पार्क सिविल लाइन के ओपन एयर थियेटर में किया गया। ईट हेल्दी ईट सेफ थीम पर क्लास 6वीं -8वीं के स्टूडेंट्स ने, फूड सेफ्टी ड्यूरिंग कोविड-19 थीम पर क्लास 9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए, वही क्लास 9वीं-12वीं के ही कुछ बच्चों ने हेल्दी ईटिंग हैबिट एंड इट्स इम्पोर्टेंस थीम पर निबंध लिख कर अपने विचारों की प्रस्तुति दी।
    सागर शहर के साथ ही खुरई, कर्रापुर, जरवास, ढ़ाना, घाटमपुर, मोकलपुर, पथरिया आदि की विभिन्न स्कूलों के लगभग 85 छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से बेहतर भोजन बेहतर जीवन का संदेश देते हुए चित्रों में दर्शाया की कैसे हम भोजन को सुरक्षित रख सकते है। और सुरक्षित व पोस्टिक आहार का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है। जंक फूड को न अपनाते हुए, ताजे फ्रूट्स, बैजिटेवल्स, बीन्स सहित अन्य हेल्दी फूड का उपयोग कर नागरिक अपने जीवन को बीमारी मुक्त एवं बेहतर बना सकते है। कोरोना महामारी जैसे विकट संकट से लड़ते हुए कोरोना को हराने हेतु साफ स्वच्छ भोजन एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो को भोजन में शामिल करने का सन्देश चित्रों एवं निबंध में देखने को मिला। 
    इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत एवं सीएमएचओ सागर डॉ श्री सुरेश बौद्ध ने चित्र बना रहे बच्चों से चित्र के बारे में जानकारी लेकर उनके विचरों को जाना व अच्छे प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया। पार्क में ही घूमने आयी सतना की एक छात्रा कृपा मिश्रा ने अद्भुत योगकला का प्रदर्शन कर सभी को सेहतमंद रहने हेतु योग अपनाने का संदेश दिया।
     प्रतियोगिता के दौरान खाद्य विभाग से श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री कैलाश वास्केल एवं स्मार्ट सिटी से श्रीमति आरती जारोलिया, सुश्री दीपा भारती, ट्यूलिप इंटर्न्स सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक, पेरेंट्स आदि उपस्थित रहे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES