सिंगरौली | 26-फरवरी-2021 |
अनुसूचित जाति विभाग द्वारा जिले मे संचालित महाविद्यालयीन एव उतकृष्ट छात्रावासो मे कक्षा 10 वी 12वी एवं महाविद्यालयीन स्तर के छात्रावासो मे विद्यार्थियो को सुबह शाम को कोचिंग कार्य हेतु विषयवार शिक्षको की आवश्यकता है। कोचिंग पैनल के गठन हेतु इच्छुक स्थानीय महाविद्यालयो विद्यालयो के शैक्षणिक सवंर्ग के अभ्यर्थी अपना आवेदन 6 मार्च 2021 तक आवेदन संस्था के अधीक्षक अधीक्षिका के पास या कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सिंगरौली मे जमा कर सकते है। जिन छात्रावसो मे कोचिंग देना है उनमे आदिवासी महाविद्यालयीन छात्रावास बैढ़न विषय अंग्रेजी कोचिंग हेतु शैक्षणिक अर्हता अंग्रेजी विषय मे एम.ए, बी.एड,आदिवासी कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास बैढ़न विषय अंग्रेजी कोचिंग हेतु आर्हता अंग्रेजी विषय मे एम.ए, बी.एड,आदिवासी महाविद्यालयीन छात्राबास बरका अंग्रेजी कोचिंग के लिए,अनुसूचित जाति महा विद्यालीयन बालक छात्रावास बैढ़न विषय अंग्रेजी कोचिंग हेतु। अनुसूचित जाति कन्य महाविद्यालयीन छात्रावास बैढ़न अंग्रेजी विषय कोचिंग हेतु। इसी तरह से जिला स्तरीय उतकृष्ट छात्राबास बैढ़न,खण्ड स्तरीय उतकृष्ट सीनियर आदिवासी छात्रावास चितरंगी,खण्ड स्तरीय उतकृष्ट आदिवासी कन्या छात्रावास चितरंगी मे अंग्रेजी,रसायन विज्ञान,गणित, विज्ञान, कम्प्युटर की कोचिंग हेतु शिक्षको की नियुक्ति की जायेगी। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें