जनजातिय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के छात्रावासों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

जनजातिय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के छात्रावासों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 

हरदा | 26-फरवरी-2021
 
    कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में 25 फरवरी 2021 को जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने छिपानेर रोड हरदा स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में एप्रोज रोड़ नहीं बनने पर आरईएस को फटकार लगाई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मेन्टेनेन्स के निर्देश दिये। उन्होने नवनिर्मित छात्रावास की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को बिल्डिंग की जॉंच करने हेतु निर्देशित किया।  बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा भोजन की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बच्चों के मामले में लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक 15 दिवस में चिकित्सक छात्रावास में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें। छात्रावासों में महिला एवं बाल विकास के साथ पॉक्सों एक्ट के तहत गुड टच एवं बेड टच का बच्चों को प्रशिक्षण दें। हर छात्रावास मॉडल छात्रावास की तरह विकसित हो। कार्यालयों में आरओ, वाटर प्यूरिफायर का प्रयोग किया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES