श्योपुर | |
132 केव्ही उपकेन्द्र श्योपुर लाइन पर नये बसकपलर के मेन बस से कनेक्शन करने एवं मानसून पूर्व मेटेंनेस इत्यादि आवश्यक कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 08 जून 2021 (मंगलवार) को प्रातः 08 बजे से दोपहर 11 बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी। महाप्रबंधक विधुत कंपनी ने बताया कि 132 केव्ही उपकेन्द्र श्योपुर से निर्गमित 33 केव्ही फीडर धानमिल, पाली रोड, पाण्डोला, रामबाडी, कलारना, कराहल, जैदा, जानपुरा, प्रेमसर, सोईकलां, गोरस, बगडुआ एवं ढोटी फीडरों पर बंद रहेगी। जिसमें श्योपुर शहर का आंशिक क्षेत्र एवं शेष ग्रामीण फीडरों पर विधुत अवरोध सम्मिलित है। इंगित फीडरो पर आवश्यकतानुसार समय घटाया, बढाया जा सकता है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें