राजगढ़ | |
राजगढ़ शहर में 13 जून, 2021 से 15 जून, 2021 तक शतप्रतिशत कोविड़ वैक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ होगा। इस हेतु शहर के समस्त 15 वार्डो के 20 चिन्हित स्थलों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसमें टीकाकरण केन्द्र मंगल भवन परिसर, अंजनीलाल मंदिर बायपास रोड, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा पुनर्वास कालोनी, सरस्वती शिशु मंदिर, विमुक्त जाति छात्रावास संकट मोचन, पुरानी नगर पालिका कार्यालय, आगंनवाडी केन्द्र पाडाखाना, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, शिवमंदिर नागर मोहल्ला, आयुष औषधालय केन्द्र, तोपखाना आंगनवाडी केन्द्र, पुरानी कोतवाली के पास आगंनवाडी केन्द्र, दरगाह शरीफ, खोयरी के हनुमान मंदिर, बडे हनुमान मंदिर पुरा, ट्रेनिंग सेन्टर कालाखेत, उद्भव नगर हनुमान मंदिर परिसर, गोपाल महिला मंडल तथा कन्याशाला पुरा राजगढ़ शामिल है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें