‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना’ अंतर्गत 2 बालकों को दी सहायता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 11 जून 2021

‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना’ अंतर्गत 2 बालकों को दी सहायता

 

इन्दौर |
     इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं सहायक संचालक श्री एच.एस. अरोरा महिला एवं बाल विभाग जिला खंडवा अंतर्गत संचालित ‘‘मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल कल्याण योजना’’ अंतर्गत चिन्हांकित 11 बालकों में से 10 जून को दो बच्चो सांई व राम की नानी के घर सेल्स टेक्स कालोनी जाकर बच्चो की संरक्षक नानी से मिले। नानी से मिलकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि बच्चों को ‘‘मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल कल्याण योजना ’’ अंतर्गत राशन, शिक्षा व आर्थिक सहायता शीघ्र ही प्रदान की जावेगी। दोनों बालक सांई व राम की माता स्व. श्रीमती संध्या उमरिया पिता स्व. श्री दिलिप कुमार उमरिया हरसूद के निवासी योजना अंतर्गत चिन्हांकित है।  इन दोनों बालकों का माह-अप्रैल 2021 में निधन हो चुका है। सांई की उम्र 9 वर्ष, राम की उम्र 4 वर्ष है। जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला खंडवा द्वारा माता व पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र देखे गये। बच्चो के नाना एवं नानी मजूदरी करते है। वर्तमान में सांई व राम दोनों बालक सेल्स टेक्स कालोनी खंडवा में अपनी नानी श्रीमती सुलोचना नैययर के संरक्षण में रह रहे हे। साथ ही निरीक्षण के समय उपस्थित श्रीमती मांगरोले पर्यवेक्षक हरसूद को बालको के बैंक का खाता खुलवाने एवं आवश्यक दस्तावेजो उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
    दोनो बालको की शीघ्र ही ‘‘ मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल कल्याण योजना ’’ अंतर्गत बालको को 5-5 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता के साथ शिक्षा एवं खाद्य सहायता प्रदान की जावेगी। परिवार द्वारा मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई गई योजना को अनाथ बच्चों के लिये बहुत अच्छी योजना बताया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES