शिवपुरी | |
प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण सीएमओ फीडर पर 19 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. पोहरी, रातौर, परिच्छा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही.रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, राठखेड़ा एवं चकराना से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें