ग्वालियर | |
कोविड-19 का संक्रमण न फैले इसके लिये सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण सबसे आवश्यक है। जिले में टीकाकरण को और गति प्रदान की जाए। आवश्यकता हो तो टीकाकरण केन्द्र भी बढ़ाए जाएं। सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को प्रोत्साहित भी किया जाए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में यह बात कही। नगर निगम के बाल भवन में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रबंधनों के संबंध में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा है कि नगर निगम के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जो सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है उसे निरंतर जारी रखा जाए। टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु अधिक से अधिक केन्द्र खोले जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा है कि जिन केन्द्रों पर सर्वाधिक टीकाकरण हो, वहाँ की टीमों को प्रति सप्ताह प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का कार्य भी जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा कि टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता पैदा करने हेतु ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ निरंतर बैठकें आयोजित कर टीकाकरण कार्य के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गठित जिला शांति समिति के सदस्यों और समाज के अन्य प्रमुख लोगों को भी बैठक में आमंत्रित कर टीकाकरण के लिये जन जागरूकता का कार्य करने हेतु आग्रह किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बैठक में कहा कि कोविड-19 का संक्रमण जिले में कम हुआ है, लेकिन आगे इस प्रकार का संक्रमण न फैले, इसके लिये हमें निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ निर्धारित की गई आगामी स्वास्थ्य कार्ययोजना पर भी हमें तेजी से अमल करने की आवश्यकता है। जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। इसके साथ ही लोग घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार के आयोजनों को जिसमें भीड़ इकठ्ठा होने की संभावना है, अनुमति प्रदान न की जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में कोविड संक्रमण न फैले, इसके लिये सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सभी लोग मास्क पहनें, इसके लिये अभियान चलाया जा रहा है। बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के लिये दल गठित कर जन जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से गठित दल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा बिना मास्क के घूमने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बैठक में जानकारी दी कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता के लिये सभी थाना क्षेत्रों में निरंतर चैकिंग प्वॉइंट स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। बिना मास्क के घूमने वालों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई भी पुलिस निरंतर कर रही है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठकें आयोजित कर टीकाकरण को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बैठक में बताया कि निगम के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता के साथ-साथ सेनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। प्रचार वाहनों के माध्यम से टीकाकरण और सोशल डिस्टेंसिंग के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के कार्य को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। सभी टीकाकरण केन्द्रों पर लोग पहुँचें और टीकाकरण कराएं, इसके लिये पंचायत स्तर एवं जनपद स्तर पर गठित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के माध्यम से भी जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें