म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 विषय पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 विषय पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 

दतिया | 
      राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत के मार्गदर्शन में आज 14.06.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा ऑनलाईन गूगल मीट एप के माध्यम से म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 विषय पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  
    श्री मुकेश रावत सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे अपराध पीडितों या उनके आश्रितों को जिन्हें अपराध के परिणामस्वरूप हानि या क्षति कारित हुई है और जिन्हें पुनर्वास की आवश्यकता है। के लिये पीडित प्रतिकर योजना 2015 का गठन किया गया है। जिसके लिये पीडित या उनका कोई आश्रित पात्रतानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता है।
      जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता शांडिल्य द्वारा भी इस विषय पर वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया किया पैरालीगल वालेंटियर्स को अपने आस-पास के क्षेत्रों में एक्टिव रहकर कार्या करना चाहिये जिससे हर पात्र व्यक्ति को विधिक मदद उपलब्ध हो सके।
    इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES