सीहोर | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को जिले के 35 सत्रों में कुल 3840 व्यक्तियों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 02 सत्र में कुल 559, बुधनी के 06 सत्र में 541, इछावर के एक सत्र में 244, नसरुल्लागंज के 26 सत्र में 2496 व्यक्तियों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें