भिण्ड | |
ग्रीष्म कालीन मूँग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक है । पंजीयन 8 जून से 16 जून2021 तक किये जायेंगे। (1)विगत खरीफ एवं रवी विपणन में जिन किसानो द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान विक्रय करने ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करायागया है। ऐसे किसान को दस्तावेज आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। (2)यदि आधार नम्बर , बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर में परिवर्तन हुआ तो प्रमाण स्वरूप पंजीयन के समय प्रदान करे। (3)जिन किसानो ने विगत ख़रीफ़/रबी पंजीयन नही कराया गया का एवं ई उपार्जन पोर्टल पर डाताबेस नहीं हैं ऐसे किसान पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध करानाहोगा। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें