
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मैं. इफको टोकियों जनरल इंशोरेंस कंपनी लि. नई दिल्ली के माध्यम से जिला चिकित्सालय श्योपुर के सीएसआर मद से 250 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का पीएसए आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का आज जिला चिकित्सालय परिसर में वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय श्योपुर के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, विजयपुर विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्योपुर श्री बाबू जण्डेल, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा के जिला उपाध्याय श्री बिहारी सिंह सोलकी, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रमा वैष्णव, एसडीएम श्री विनोद सिंह, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल एवं पार्टी पदाधिकारी, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पदाधिकारी/जिला प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को कराया अवलोकन
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मैं. इफको टोकियों जनरल इंशोरेंस कंपनी लि. नई दिल्ली के माध्यम से जिला चिकित्सालय श्योपुर के सीएसआर मद से 250 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का पीएसए आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के वर्चुअल लोकार्पण स्थल का अवलोकन कराया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय श्योपुर के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड के वर्चुअल शिलान्यास के निर्मित होने की जानकारी दी। साथ ही विकसित होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
सीएमचओ डॉ बीएल यादव एवं सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल ने जिला चिकित्सालय श्योपुर में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट की सुविधाओं के बारे में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही जिला चिकित्सालय के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड के निर्माण की जानकारी दी। इसी प्रकार नागरिकों और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही निर्मित किये जाने वाले परमार्थ वार्ड के निर्माण और वार्ड में विकसित की जाने वाली सुविधा और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें