कोरोना का वायरस जब तक समाप्त न हो तब तक सावधानी बरती जावे-श्री तोमर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने वर्चुअल वीसी के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण, श्योपुर जिला चिकित्सालय में 80 बेड परमार्थ वार्ड का शिलान्यास - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

कोरोना का वायरस जब तक समाप्त न हो तब तक सावधानी बरती जावे-श्री तोमर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने वर्चुअल वीसी के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण, श्योपुर जिला चिकित्सालय में 80 बेड परमार्थ वार्ड का शिलान्यास

 

श्योपुर | 
   केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। वायरस तब तक समाप्त न हो तब तक सावधानी बरती जावे। वे आज वर्चुअल वीसी के माध्यम से श्योपुर जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ एवं 80 बेड परमार्थ वार्ड के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ श्री सुंधाशु यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, विजयपुर विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्योपुर श्री बाबू जण्डेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, श्री बृजराज सिंह चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, डॉ गोपाल आचार्य, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री सुधीर खाडेकर, पार्टी पदाधिकारी श्री रामलखन नापाखेडली, श्री शंशाक भूषण, श्री सिराज दाउदी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रमा वैष्णव, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, होमगार्ड कमाण्डेट श्री कुलदीप मलिक, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय एवं इफको टोकियो कंपनी से आये बिजनेस हेड इफको टोकियो ग्वालियर श्री प्रदीप कुमार तिवारी, श्री फूलसिंह नरवारिया, श्री शिवम श्रीवास्तव, श्री सतीश टेलर एवं पार्टी पदाधिकारी, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पदाधिकारी/जिला प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
    केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि श्योपुर के नागरिकों का हद्य से आभारी हूं। साथ ही काईसिस मैनेजमेंट के सदस्य, समाजसेवियों द्वारा कोविड संक्रमण में अपनी संक्रिय भागीदारी अदा की है। साथ ही किसानो ने भी अपना योगदान दिया है। इसके कारण कोरोना की बीमारी का संकट से उभर रहे है। उन्होने कहा कि आगे इन्फास्ट्रेक्चर का उपयोग करते हुए अनुभव ट्रेनिंग का लाभ उठाकर कोरोना के संकट को समाप्त किया जा सकता है। साथ ही सुविधाजनक इलाज करने की व्यवस्था कायम की जा सकती है। उन्होने कहा कि श्योपुर जिला चिकित्सालय में 80 बेड परमार्थ वार्ड का शिलान्यास किया गया है। यह वार्ड बनने पर जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही वार्ड सभी भाई-बहनो मजदूर वर्ग के काम आयेगा।
    उन्होने कहा कि श्योपुर में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में भी सभी ने सहयोग दिया है। वैक्सीनेशन से शेष बचे लोगों को वैक्सीन लगानें में प्रशासन का सहयोग किया जावे। जिससे यह वैक्सीन जनमानस की रक्षा में काम आयेगी। उन्होने कहा कि प्रारंभिक दौर में 65 वर्ष से उपर के इसके बाद 45 वर्ष से उपर के और 18 वर्ष से उपर के लोगो को 05 मई से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र, राज्य सरकार मिलकर वैक्सीन उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जुलाई-अगस्त माह में वैक्सीन से शेष बचे व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जावेगी। वैक्सीन की कमी नही आने दी जावेगी। उन्होने कहा कि सभी लोग मिलकर वैक्सीन से छूटे हुए व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के कार्य में सहयोग करें।
    केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वैक्सीन लगाने के कार्य में समाजसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऑक्सीजन प्लांट के बाद सीटी स्कैन मशीन शीघ्र उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में इस दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है। साथ ही सीएसआर मद से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।
कलेक्टर ने दिया दोनो उपलब्धियों के लिए धन्यवाद
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल वीसी में बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अथक प्रयासों से श्योपुर जिले को ऑक्सीजन प्लांट एवं 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड की सौगात प्रदान की गई है। जिसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी और जिला प्रशासन की से धन्यवाद देता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES