कोविड से बचाव एवं नियंत्रण में समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

कोविड से बचाव एवं नियंत्रण में समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

 

शिवपुरी | 
    कोविड महामारी से हम सभी प्रभावित हुए हैं। जिले में जब कोविड के केस बढ़ने लगे तब समाजसेवियों ने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बेहतर काम किया। सभी के सहयोग से ही कोविड के विरुद्ध जंग जीती है। इसमें समाजसेवियों ने भरपूर जन सहयोग किया। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आभार व्यक्त करते हुए यह बात हुई कही।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जिला चिकित्सालय हो या मेडिकल कॉलेज प्रशासन की टीम के साथ जुड़कर वालंटियर ने अपना कर्तव्य निभाया है। सभी के सहयोग का ही परिणाम है कि आज जिले में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। हमें इसी प्रकार आगे भी जन जागरूकता के प्रयास करना है। अभी वैक्सीनेशन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए सभी वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करें। कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, वॉलिंटियर आलोक इंदौरिया, समीर गांधी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने वालंटियर के रूप में जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES