आपदा समिति का फैसला टीकाकरण के लिए समग्र प्रचार पर जोर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

आपदा समिति का फैसला टीकाकरण के लिए समग्र प्रचार पर जोर

 

छतरपुर | 
 
    प्रदेश के खनिज मंत्री और छतरपुर जिले कोविड प्रभारी बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोविड टीकाकरण कराने के समग्र प्रचार पर जोर दिया गया। जिले के नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में सीएमओ द्वारा टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता प्रचार अभियान संचालित करें और लोगों से टीकाकरण कराने तथा अफवाह से दूर रहने की अपील की जाए। इसी तरह टीकाकरण के लिए परिवार के शिक्षित युवा से अपील की गई है कि वह टीकाकरण कराएं और परिवार के सदस्यों तथा आस-पास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिससे उन सभी लोगों का  टीकाकरण हो सकें जिससे उनके संक्रमित होने की सम्भावना कम से कम हो।
    जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में खनिज मंत्री एवं कोविड प्रभारी श्री सिंह ने सीएससी लवकुशनगर को सिविल चिकित्सालय बनाने के लिए शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
अपील
     प्रदेश खनिज मंत्री एवं छतरपुर जिले के कोविड प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं और अफवाह फैलाने वाले लोगों की बातों में नहीं आएं। कोविड संक्रमण को केवल और केवल टीकाकरण कराकर तथा सामाजिक जीवन में कोविड से बचाव के लिए जरूरी तौर-तरीके और व्यवहार अपनाकर तथा गाइडलाईन का पालन करते हुए बचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES