होशंगाबाद | |
विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत जिले में चले रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाएं। निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम ,तहसीलदार, सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को विभागवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन की एक - एक शिकायतों की समीक्षा कर आगामी तीन दिवस में शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया। आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने - अपने क्षेत्रों में जल निकासी एवं नाले , नालियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मनरेगा के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा योजना के तहत जिले में लक्ष्य अनुरूप श्रमिक कार्यों में नियोजित करने एवं अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए। उन्होंने मनरेगा योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं योजना के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें