सफल पौध-रोपण करने वालों को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे प्राणवायु अवार्ड प्रतिभागियों को डाउनलोड करना होगा वायुदूत एप - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

सफल पौध-रोपण करने वालों को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे प्राणवायु अवार्ड प्रतिभागियों को डाउनलोड करना होगा वायुदूत एप

 

आगर-मालवा | 
      राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि, स्वच्छ पर्यावरण और प्राणवायु से समृद्ध प्रदेश बनाने के उद्देश्य से मानसून में जन-सहभागिता से व्यापक स्तर पर पौध-रोपण के लिये श्अंकुर कार्यक्रमश् आरंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत फलदार-छायादार वृक्षों का पौध-रोपण और देखभाल करने वाले जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान "प्राणवायु" अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।
 कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से "वायुदूत एप" डाउनलोड कर पंजीयन कराना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौध का रोपण कर पौधे की फोटो तथा एक माह बाद पुनरू रोपित पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जिलों में वेरिफायर्स द्वारा सत्यापन कराया जायेगा। जिला स्तर पर कुल प्रविष्टियों में से कॅम्प्यूटराईज्ड द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा।
वायुदूत एप्प पर पंजीयन की प्रक्रिया
    सर्वप्रथम उपयोगकर्ता को अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर से ‘‘वायुदूत एप्प’’द डाउनलोड करना होगा। इसके पश्चात् इच्छित भाषा का चयन करना होगा तथा नागरिक लॉगिन पर क्लिक कर मोबाईल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करना होगा। इसके लिए पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करना होगी। वेरीफिकेशन उपरान्त नया वृक्षारोपण कर क्लिक करना होगा। रोपित पौधे की फोटोग्राफ पुनः देखने एवं 30 दिनों पश्चात् फोटोग्राम अपलोड करने हेतु दूसरा फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा। अंकुर कार्यक्रम की अधिक जानकारी अंकुर कार्यक्रम पर क्लिक कर प्राप्त करना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES