मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

आगर-मालवा | 
      कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में पीआईयू, एमपीआरडीसी, हाउसिंग बोर्ड, एमपीईबी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, भू-अभिलेख आदि विभागों अन्तर्गत प्रचलित निर्माणाधीन कार्यों की वन-टू-वन समीक्षा की। उन्होंने जिले में पुल-पुलिया, सड़क, नाला आदि की सुदृढ़ता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्षा पूर्व निर्माणाधीन एवं मरम्मत योग्य पुल-पुलिया, नालों का कार्य यथासंभव पूर्ण कर लें, ताकि बारिश के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले भवनों का चिन्हांकन करनें के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्त बांधो और नहरों को वर्षा से संभावित नुकसान को बचाने और मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा के दौरान होने वाले हादसों को टाला जा सकता है।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत दीतू सिंह रणदा सहित सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES