चंदेरी, कोलारस, चाचैड़ा में स्थापित होंगे ऑक्सीय संयंत्र- सांसद डॉ.के.पी.यादव सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

चंदेरी, कोलारस, चाचैड़ा में स्थापित होंगे ऑक्सीय संयंत्र- सांसद डॉ.के.पी.यादव सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र

 

शिवपुरी | 
कोरोना काल में सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र ने अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चंदेरी, कोलारस अस्पतालों में नागरिकों द्वारा ऑक्सीजन के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर उक्त स्थानों पर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की मांग की।
सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र ने श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखते हुए कहा था कि चंदेरी व कोलारस में ऑक्सीजन अभाव के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना से पीड़ित मरीजों को अपने इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। इस कमी को देखते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर आग्रह किया कि चंदेरी व कोलारस में ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की जाए, इसी के साथ ही सांसद डॉ.के.पी.यादव अपने प्रवास के दौरान जब गुना जिले में गए थे तब वहां चाचैड़ा के नागरिकों द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की मांग भी की गई थी, जिसका उल्लेख सांसद ने अपने पत्र में किया तथा सांसद द्वारा लिखे पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा चंदेरी, कोलारस व गुना जिले के चाचैड़ा सहित ग्वालियर चंबल संभाग के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया गया है। शीघ्र ही यह सुविधाएं अस्पतालों को प्राप्त होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES