श्योपुर | |
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की पात्रता के संबंध में सत्यापन जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 के मध्य अभियान के रूप में किया गया। सत्यापन अभियान में लंबित रह गए व्यक्तियों का सत्यापन किए जाने हेतु पुनः 01 से 20 सितंबर 2020 तक की अवधि में अभियान चलाकर कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए। जिला के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि 04 जून .2021 की ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार जनपद पंचायत विजयपुर में 1137, श्योपुर में 348, कराहल में 659 एवं नगर परिषद विजयपुर में 01 कुल 2145 प्रकरण अभी भी सत्यापन हेतु लंबित पाए गए है। भौतिक सत्यापन के अभाव में हितग्राहियों को लाभ प्राप्त नही हो रहा है तथा समाधान ऑनलाईन व सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों का निराकरण भी संभव नहीं हो रहा है। जिसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद विजयपुर को श्रमिकों के भौतिक सत्यापन 20 जून 2021 तक शत् प्रतिशत कराने निर्देशित किया गया है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें