राजगढ़ | |
आयोजित रैली मार्ग के प्रत्येक चौराहे एवं गली पर अलग अलग जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लोगो को वैक्सीन लगवाने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का संदेश दिया एवं राजगढ़ नगर वासियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने राजगढ़ नगर वासियों से आज आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस पर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को भी प्रभावित एवं संक्रमित कर सकती है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सामने आई समस्याओं जैसा फिर किसी को परेशान नही होना पड़े। सभी जन अपनी अपने परिवार एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होने राजगढ़ नगर के शतप्रतिशत नागरिकों को वैक्सिनेशन में सहभागी बनने की अपील भी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री मनोज हाड़ा, श्री मनीष जोशी, श्री दिपेन्द्रसिंह चौहान ने भी संबोधित किया एवं लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करने का आव्हान किया ताकि कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना ही नही रहे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें