राजगढ़ नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण हेतु निकली जनजागरूकता रैली सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर हुए शामिल, राजगढ़ नगर में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हेतु लिया संकल्प - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 जून 2021

राजगढ़ नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण हेतु निकली जनजागरूकता रैली सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर हुए शामिल, राजगढ़ नगर में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हेतु लिया संकल्प

 

राजगढ़ | 
     कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो कोरोना गाइडलाईन का पालन करें। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाएं। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को संक्रमित कर सकती है। अपने लिए न सही पर बच्चों और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन आज अपने नजनिकी टिकाकरण केन्द्रों पर जाकर लगवाएं। इसके लिए न तो वे किसी अफवाह पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार का भ्रम पालें। यह अपील राजगढ़ स्थित ब्यावरा नाके, पारायण चौक पर आज आयोजित होने वाले कोरोना टीकाकरण जागरूता रैली के अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर द्वारा की गई। आयोजित जनजागरण रैली में पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री दिलबर यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पल्लवी वैद्य साथ रहे।
    आयोजित रैली मार्ग के प्रत्येक चौराहे एवं गली पर अलग अलग जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लोगो को वैक्सीन लगवाने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का संदेश दिया एवं राजगढ़ नगर वासियों को प्रेरित किया।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने राजगढ़ नगर वासियों से आज आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस पर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को भी प्रभावित एवं संक्रमित कर सकती है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सामने आई समस्याओं जैसा फिर किसी को परेशान नही होना पड़े। सभी जन अपनी अपने परिवार एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होने राजगढ़ नगर के शतप्रतिशत नागरिकों को वैक्सिनेशन में सहभागी बनने की अपील भी की।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री मनोज हाड़ा, श्री मनीष जोशी, श्री दिपेन्द्रसिंह चौहान ने भी संबोधित किया एवं लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करने का आव्हान किया ताकि कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना ही नही रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES