कोरोना वालेंटियर्स वैक्सीनेशन सेंटर में लगातार दे रहे सहयोग - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

कोरोना वालेंटियर्स वैक्सीनेशन सेंटर में लगातार दे रहे सहयोग

 

नरसिंहपुर |
    जिले में कोविड- 19 के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। इसके लिए कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने अभियान चलाकर लोगों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये हैं। इस कार्य में कोरोना वालेंटियर्स अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। सोमवार को करेली विकासखंड के ग्राम आमगांवबड़ा में बनाये गये सेंटर में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा सहयोग किया गया। यहां 45 प्लस वालों को 30 डोज व 18 प्लस वालों को 120 डोज इस प्रकार 150 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
         कोरोना वालेंटियर्स द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के उद्देश्य से टोकन की व्यवस्था की गई थी। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाये रखने के उद्देश्य से एक डेस्क- एक व्यक्ति की बैठक व्यवस्था की गई। वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उनके शीघ्र पंजीयन कराने और प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया जा रहा है।
         सेंटर में वैक्सीनेशन के सुचारू संचालन में सुपरवाइजर भागचंद कौरव, संजय ठाकुर, पुष्पा राजपूत, स्टाफ नर्स मानकुंवर पटैल, दीक्षा पटैल, नसरीनबानो, शारदा देवी राजपूत, रेखा नामदेव का सहयोग रहा। इसके साथ ही टोकन, पंजीयन, सोशल डिस्टेंसिंग व निर्धारित गाइड लाइन का पालन करवाने में कोरोना वालेंटियर्स राजेश सराठे, गगन गुप्ता, राजेश जैन, राजा गुप्ता, शिवा गुप्ता, श्रेयांक सोनी आदि ने अपना सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES