हरदा | |
कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर दिवंगत शासकीय विभागों के कर्मचारी एवं आम जनों को श्रद्धांजलि देने के लिए नवदुनिया समाचार पत्र द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे सर्वधर्म सभा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके तहत 14 जून 2021 को कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे सर्वधर्म सभा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्यामेंद्र जायसवाल, कलेक्टर स्टेनो ओपी राठौर ने दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही ईश्वर से कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं कोराेना संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रण के लिए काम करने वालों को संबल देने के लिए ईश्वर से कामना की। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भी सोमवार को सुबह 11 बजे सर्वधर्म सभा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान सहित पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही ईश्वर से कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं कोराेना संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रण के लिए काम करने वालों को संबल देने के लिए ईश्वर से कामना की। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें