दमोह | |
राजस्व कोर्ट पुनः खुलने पर कोर्ट केसेस में ध्यान दें। पीएम किसान, सीएम किसान योजना पर हितग्राहियों को जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। विद्युत विभाग सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण और बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री एस कृष्ण चेतन्य ने आज अपने तहसील हटा भृमण के दौरान अधिकारियों की एक बैठक में दिए। बैठक में एसडीएम श्री गगन विसेन सहित हटा सब डिवीजन के अधिकारी गण मौजूद थे। कलेक्टर श्री चेतन्य ने सम्बन्धित अधिकारी से कहा हटा और पटेरा की 50-50 आंगनवाड़ी आईएसओ सर्टिफाइड एवम किचन गार्डन का निर्माण किया जाये। उन्होंने SAM एवम NRC से बच्चो पर विशेष ध्यान देकर स्थिति पर निगरानी के सख्त निर्देश दिए। बीएमओ को यूआईपी के तहत टीकाकरण सुनिश्चित कर मौसमी बीमारी से रोकथाम की तैयारी करने निर्देशित किया । उन्होंने उपलब्ध स्टॉक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही कोविड के दौरान प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर का एक ऑक्सीजन बैंक निर्मित करने के साथ कोविड के नए संक्रमण केसेस को कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा शिक्षा विभाग आगामी गणवेश एवम पाठ्य पुस्तक वितरण तथा यूडीआइसीई पर बेहतर काम करें। उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गेहूँ खरीदी पेमेंट एवम आगामी 3 दिनों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नल-जल योजना एवम प्रस्तावित नए बोरों का खनन तीव्र गति से कराये जाए। उन्होंने कृषि अधिकारियों से खाद की उपलब्धता एवम आगामी बुवाई के मद्देनजर फील्ड पर तैनाती सुनिश्चित करने निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित कर जमा करवाएं तथा सीईओ आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाए। उन्होंने कहा सभी विभाग अंकुर योजना के अंतर्गत रजिस्टर हों तथा लोक निर्माण विभाग आगामी वर्षा काल के मद्देनजर पुल-पुलियाओं पर चौकसी रखना शुरू करें। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें