कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए दलों का पुनर्गठन किया गया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए दलों का पुनर्गठन किया गया

 

भोपाल | 
   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने  भोपाल शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मार्केट में सभी व्यापारी संगठनों से समन्वय बनाए रखने कोरोना अनुकूल व्यवहार को आदत में लाने के साथ ही  कोविड -19 के प्रोटोकाल (02 गज की दूरी, फेस मास्क, गोले, रस्सी, सेनेटाईजर) आदि का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए   नगर में वार्डवार राजस्व, पुलिस व नगर निगम का संयुक्त कोरोना सुरक्षा दल बनाने के आदेश जारी किए हैं।
   उक्त दल निरीक्षण/ भ्रमण के दौरान निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। किसी भी व्यक्ति/ दुकानदार इत्यादि जिन्होने फैस मास्क नही पहनने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करेगे एवं उसको मास्क भी वितरित करेगें।  दुकानों, और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवायेगे, जिसमें दुकानों में गोले लगाना, रस्सी बंधी होना, दो गज की दूरी, का चिन्हांकन होना।  प्रतिष्ठान/ दुकान में स्थिति सभी लोगों को सही से मास्क पहना होना आवश्यक होगा। समस्त दुकानो और मार्केट को समय पर बंद करवाना एवं रात्री कफ्यूँ का पालन सुनिश्चित  कराएंगे।                
   सभी प्रतिष्ठानों/ दुकानों में कार्यरत स्टाफ/ मैनेजर इत्यादि से वेक्सीनेशन के लिए पूछना एवं यदि अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है तो वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करना आदि कामों की निगरानी भी करेंगे। कोविड -19 संक्रमण को रोकने हेतु एस. ओ. पी. का पूर्णतः पालन कराया जाना। नगर निगम के वार्ड प्रभारी को पी. ओ. एस. मशीन साथ रखना आवश्यक होगा व प्रतिदिन किए गए (लोगों एवं दुकानों पर फेस्क मास व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर) फाईन कार्यवाही करना तथा प्रतिदिन की जानकारी कन्ट्रोल रूम को दी जाएगी। सभी कोरोना सुरक्षा दल सम्बंधित थाना प्रभारी के समन्वय में कार्य करेंगे। व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।  
   हनुमानगंज, कोतवाली, तलैया,श्यामलाहिल्स, जहाँगीराबाद, ऐशबाग,एम. पी. नगर, बागसेवनिया, गोविन्दपुरा, अवधपुरी, थाना रातीवड, ईटखेडी, शाहपुरा, हबीबगंज, कोलार, मिसरोद, कटारा, अरेरा हिल्स, कमला नगर, चूना भट्टी, टी. टी. नगर, निशातपुरा, छोला मंदिर, अयोध्या नगर, स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन, पिपलानी, गांधीनगर, बैरागढ, शॉहजहानाबाद, कोहेफिजा, टीलाजमालपुरा, गौतम नगर थाना अंतर्गत आने वाले वार्डवार दल बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES