कमिश्नर ने क्रीडांगन अभियान को मूर्त रूप देने के दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

कमिश्नर ने क्रीडांगन अभियान को मूर्त रूप देने के दिए निर्देश

 

शहडोल | 
   कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने गत दिवस कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर संभाग के स्कूलों में खेल के मैदानों  की स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि, सभी स्कूलों में जहां पर खेल के मैदान सुलभ है उन्हें सक्रिय बनाएं तथा हर गांव में एक खेल मैदान बनाने की  पहल करे जिसमें सभी तरह की खेलों का आयोजन हो सकें साथ ही  एक स्पोर्ट क्लब भी हर गांव में बनाकर उन्हें खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने संभाग के खेल प्रतिभा से सम्पन्न युवाओं को  प्रदेशिक, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर पहल करें। कमिश्नर ने  निर्देशित किया कि, प्रत्येक गांव मंे एक फुटबाल क्लब बनाया जाए तथा ग्राम पंचायतों में पंजी पर संधारण कर खेल से जुडे सामग्रियों  की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजवाना सुनिश्चित करें।
    कमिश्नर ने कहा है कि 30 दिसम्बर तक कम से कम 100 एक्टिव फुटबाल क्लब संभाग में तैयार हो जाने चाहिए और खेल का बढावा देकर  युवाओं को इससे  जोड़ने का कार्य प्रारंभ होने चाहिए। उन्होंने कहा कि, जब युवा खेल और शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न हो जाते है तो उन्हें अन्य बूरे कार्य का अवसर नही मिलता और वे विकसित सोच के तथा आगे बढने की प्रवृत्ति के अदी हो जाते है।  इसलिए युवा वर्ग को गांव से  लेकर शहरों तक खेल गतिविधियों में जोडा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि, विभिन्न खेलों में हिस्सेदारी निभाने से युवा स्वस्थ्य होगे और कोविड-19 संक्रमण  जैसी  अन्य वैश्विक आपदाओं से भी वे लड़ने के लिए  मजबूत होगें। कमिश्नर ने युवा वर्ग के विकास, सरंक्षण व सवर्धन हेतु उनके खेल गतिविधियों में शामिल होने और बढावा देने हेतु समाज के प्रबुद्व जनों को भी सहभागिता निभाने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES