जबलपुर | |
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि झंडा दिवस व योग दिवस की समुचित तैयारी सुनिश्चित कर लें। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए मर्यादा तथा गौरव पूर्ण ढंग से कार्यक्रम सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि 18 जून को टाउन हॉल में होने वाले झंडा दिवस तथा 21 जून को भेड़ाघाट में आयोजित होने वाले योग दिवस में सीमित संख्या में गौरवपूर्ण कार्यक्रम हो क्योंकि इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी राष्ट्रीय स्तर पर होगा। संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि दोनों कार्यक्रम व्यवस्थित रूपरेखा तैयार कर गौरवपूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराएं इसके साथ ही होटल अशोका में होने वाले वेबिनार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि झंडा दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था हो। झंडा दिवस के कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए ऑनलाइन कंप्लीशन की व्यवस्था भी की जा सकती है। कार्यक्रम सुनिश्चित रूप से संपन्न हो इसके लिए नोडल एजेंसी संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभी से इस कार्य में जुड़ जाएं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर, योग संस्थाओं से जुड़े लोगों सहित संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें