विदिशा | |
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि विदिशा जिले में भी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल 2853 किसानो के द्वारा बोई गई है। कुल रकवा 3195 हेक्टेयर है। पंजीयन कार्य शुरू हो गया है जो 16 जून तक जारी रहेगा। ततसंबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो खण्ड स्तरीय अधिकारी से संपर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। जिले में आज दिनांक तक 122 हेक्टेयर क्षेत्र के कुल 39 कृषको के द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग फसल हेतु पंजीयन कराया गया है। जिले के ऐेसे किसान जिनके द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल ली गई है और समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। सभी विकासखण्डो में एक-एक ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केन्द्र संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रूपए घोषित किया गया है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें